छात्र क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जो विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार छात्रों को 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण प्रदान करती है। BSCCAP प्रतिवर्ष बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का काउंसलिंग एवं मार्गदर्शक करती है। साथ ही उन सभी Government Approved (NAAC-A Accredited, NIRF/NBA) संस्थानों की जानकारी भी देती है जिन्होने इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने की सहमति BSCCAP को दी है। इस योजना में कई Govt. Approved एजुकेशनल संस्थान तथा 20 से अधिक कोर्सेस में विद्यार्थी अपने इच्छा अनुसार प्रवेश ले सकते हैं ।
BSCCAP द्वारा एडमिशन लेने पर आपको कॉलेज एवं रहने व खाने (Hostel) का कोई फीस नहीं लगता है। सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की BSCCAP के वेबसाइट पर Online Apply करें और इसकी काउंसलिंग में उपस्थित हो कर अपने इच्छानुसार कोर्स का सेलेक्शन करें।
· काउंसलिंग में आपको बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी जाती है।
· इस योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कोर्सेस , उसकी योग्यता एवं प्लेसमेंट अवसर के बारे में बताया जायेगा।
· स्टूडेंट्स क्रेडट कार्ड योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जाएगी तथा एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र आपको उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे की विद्यार्थियों को बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का लाभ आसानी से मिल सके।
· BSCCAP से सलंगन सभी शैक्षणिक संस्थान NAAC, NBA, NIRF, AICTE, UGC, MHRD-Government of India, PCI, INC तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित है।
· BSCCAP द्वारा एडमिशन लेने पर आपको कॉलेज फीस एवं रहने व खाने (Hostel) का कोई फीस नहीं लगता है।
· BSCCAP किसी भी तरह का कोई शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लेती है। आप इस वेबसाइट पर अपना निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।